Freelancing क्या है - इससे earning कैसे करें?

Freelancing क्या है - इससे earning कैसे करें?

Freelancing क्या है - इससे earning कैसे करें?

Hello friends online earning का trend इतना ज्यादा बढ़ता जा रहा है, हर कोई internet के माध्यम से पैसे कमाना चाहता है शायद आप भी उन में से एक हैं , वैसे तो online earning के तरीकों  की कतार तो बहुत लबी है लेकिन कमाई करने में काफी समय लगता है  जैसे कि blogging इससे कमाई करने में समय के साथ- साथ मेहनत की भी जरूरत होती तब जा कर आप कमाई कर सकते हैं|
दोस्तो आप का भी प्रशन होगा कि ऐसा कोई तरीका नहीं हैं जिससे कि हम istent कमाई कर सकें तो इस प्रशन का उतार है "Freelancing"
हां दोस्तो freelancing ऐसा तरीका है पैसे कमाने का जिससे आप जल्दी कमाई कर सकते हो तो जानते हैं freelancing के बारे में

Freelancing क्या है?

Freelancing क्या है?
Freelancing के बारे में हम साधारण सब्दों में जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर Freelancing है क्या ,
दोस्तो मान लीजिए की किसी व्यक्ति या किसी compny को अपनी website design , logo, website benner, content writer, इत्यादि किसी भी काम की जरूरत होती है तो  उन्हें इस काम को करने वाले व्यक्ति की जरूरत होती है और जो इस काम  को अच्छे से कर सके
और जो व्यक्ति इस काम को करेगा बदले में पैसा देगी।
और freelancing में सबसे अच्छी बात ये है कि आप काम घंटे के हिसाब से कर सकते हो और पैसे भी अपनी मर्जी से घंटे के हिसाब से ले सकते हो मेंआप घंटे के हिसाब से काम कर सकते हो ।

दोस्तो freelancing  काम आप अपने घर से या कहीं बाहर से आसानी के साथ कर सकते हो बो भी जिस टाइम आप free हों । यदि आपके पास कोई telent है जिसे आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए प्रयोग कर सकते हो तो आप भी काफी अच्छी कमाई कर सकते हो

Freelancing सुरु कैसे करें?


Freelancing क्या है इसके बारे में तो आपने जान ही लिया
अब बात आती है इसे सुरु कैसे किया जाए तो दोस्तो internet पर ढेरों ऐसी sites हैं जो freelance काम उपलब्ध करवाती हैं
ये websites केबल freelancer के लिए बनी हैं इन sites पर केवल बही लोग होंगे  जिन्हें अपना काम किसी से online करवाना होता है और जो लोग वभिन्न प्रकार के काम कर सकते है । यहां पर लाखों लोग मिल जाएंगे जो अलग अलग प्रकार का काम करते हैं
और ढेरों काम आपको देखने को मिल जाएंगे आप भी इन sites का पर जा कर अपना account freelancer के रुप में बना सकते हैं और जिस काम में आप expert हैं उस काम को आप ले कर पूरा कर सकते हैं और earning कर सकते हैं
मैने अपनी पिछली पोस्ट में एक या दो नहीं पूरी 20 sites के बारे में जानकारी दी है आप उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं|
Top 20 Freelancing sites


Freelancing से कितने पैसे कमाए सकते हैं?

Freelancing से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?


जहां बात अती है online काम की वहीं बात आती हैं की काम तो हम कर लेंगे लेकिन कमाई कितनी होगी
तो दोस्तो अगर हम freelancing  में कमाई की बात करें तो आप लाखों रुपए इससे कमा सकते हैं । जैसे - जैसे आपको काम का अनुभव होता जाएगा वैसे- वैसे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी और जितना समय आप काम में दे पाएंगे कमाई भी उतनी ही होगी ।

क्यों कि यहां काम घंटे के हिसाब से किया जाता है और आपकी कमाई भी घंटे के हिसाब से होगी और बो भी dollar मतलब विदेशी currency में यहां लोग जो काम करवाने वाले हैं बो भी भारत से बाहर के होंगे ।

आप एक घंटे का 10$ से 15$ dollar आसानी से  charge का कर सकते हो और अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि इतने पैसे सिर्फ एक घंटे के तो ये पैसे भारत में तो ज्यादा है लेकिन उनके लिए बहुत कम हैं और यही नहीं आप इससे भी ज्यादा पैसे ले सकते हैं और आप अपने भारतीय बैंक खाते में पैसे transper कर पाएंगे इसके लिए आपको PayPal account की जरूरत होगी जो कि आप खुद अपने laptop का या फोन से बना सकत  हैं इसके बारे मै आपको सैकड़ों video YouTube का पर मिल जाएंगी जैसे आप ये काम सुरु करेंगे आप खुद ही सब जान जाएंगे

भारत के  सैकड़ों लोग इसे हैं जो freelancing sites के ज़रिए लाखों कमा रहे हैं अगर आपके पास कोई भी कला है तो आप लाखों कमा सकते हैं।

जिन लोगों को कुछ नहीं आता है वह क्या करें

अब दोस्तो रह जाते हैं वह लोग जो internet के माध्यम से पैसे तो कमाना चाहते हैं पर ये सोच के नहीं कमा पाते कि उन्हें तो कुछ काम आता ही नहीं है । तो मैं उनसे कहना चाहुंगा कि वह गलत सोचते हैं
वह भी कमाई कर सकते हैं अगर उन्हें कुछ नहीं भी आता तो वह लोग किसी से काम ले कर  किसी और expert से तो करबा ही सकते हैं। आपको शायद ये सोच कर हैरानी होगी कि ऐसे भी कई लोग हैं जो खुद काम नहीं करते हैं फिर भी ओरों से काम करवा कर लाखों कमाते हैं । इसमें सिर्फ करना इतना होता है कि 20$ का काम 10$,12$ में किसी और से करवाना है और जो बीच की कमाई बचेगी वह आपकी होगी
ये सभी लोग आपको जो काम करने वाला है और जो काम करवाने वाला है  freelancing sites पर ही मिल जाएंगे
वस आपको iternet का besic ज्ञान होना जरूरी है फिर जब आप काम सुरु कर देंगे तो आपको और भी जानकारी हो जाएगी|

Success
Freelancing क्या है - इससे earning कैसे करें?


उम्मीद करता हुं कि इस पोस्ट "Freelancing क्या है - इससे earning कैसे करें?" में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी , अगर कोई सुझाव हो तो जरुर बताएं और share जरुर करें


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

how to make money online in hindi

Online Earning के Best तरीके

Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं ?