Top 20 Freelancing sites

Top 20 Freelancing sites


आजकल online काम का trend बड़ी तेजी से बढ़ रहा है हर कोई  online earn करना चाहता है  ।
वैसे तो internet का की दुनियां में हजारों ऐसे तरीके हैं जिनसे हम online पैसे कमा सकते हैं । अगर हम थोड़ी मेहनत करें तो अपने ही घर से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |


दोस्तो आपने freelancing के बारे में तो सुना ही होगा
आपने एक दो freelancing sites के बारे में सुना होगा लेकिन compition के चलते दौर में  वहां काम मिलना थोड़ा  मुश्किल सा लगता है और काम मिलने में टाइम भी लगता है।

दोस्तो आज में आपको  top 50  Freelancing sites के बारे में बताऊंगा जिन्हें आप check का कर सकते हैं और आप अपने लिए काम ढूंड सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकत हैं

Top 20 Freelancing sites -

1. Upwork


Upwork - सबसे  पहले मैं बात करना करना चाहूंगा

Upwork freelancing site के बारे
में दोस्तो  इस Website के बारे में कोन 
नहीं जानता ये चुनिंदा
 freelancing sites में से एक है
 इस site का से कई लोग लाखों
 कमा रहे हैं। आप भी इस
 Website पर काम कर
 सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं|

2.Freelancer

Freelancer - दोस्तो अब हम बात करते हैं Freelancer  site के बारे...




ये भी बहुत अच्छी  freelancing website है इस पर भी आपके telent के मुताबिक़ काम मिल जायेगा अगर आपके पास कोई बहुत अच्छी skill तो आप भी इस site पर उसका प्रदर्शन कर सकते हैं और घंटे के हिसाब से पैसे कमा सकत हैं

3.Fiverr

Fiverr - ये भी बहुत बढ़िया site है freelancing के 

लिए
दोस्तो अगर आप कुछ दिलचस्प ढूंढ रहे हैं तो ye site आपके लिए ही है इस साइट पर online काम करने के साथ साथ आपको online ही बहुत कुछ सिखने को मिलेगा जिससे आप अपने telent को और भी निखार सकते हैं



4.People per hour


People per hour- तो आइए  चोथे नंबर पर बात करें हैं

हम people per hour site के बारे में
इस site पर भी बहुत अच्छी job opportunities हैं यहां पर भी काफी अच्छी online earning की जा सकती है|





5.Flex jobs

Flex jobs- दोस्तो आइए बात करते हैं अपनी अगली site

के बारे में जिसका नाम है Flex jobs.
इस site पर आपको ज्यादा मात्रा में छोटे बड़े काम मिल जाएंगे जिस काम को आप कर सकते हैं उस ले कर और उस काम को online पूरा कर के आप अपने client को  सौंप सकते हैं । और पैसे कमा सकत हैं।

6.Guru

Guruदोस्तो आइए  इस site  पर भी थोड़ी नज़र डाल  

ही लेते हैं |
यह एक और साधन है जहां आप freelance काम पा सकते हैं और आसानी के साथ अपने free time में कर के online earn कर सकते हैं





7.Toptal

Toptal - यह एक ऐसी site है जहां Top companies 

Top Telent की तलाश करती हैं ।
इस साइट में telented कर्मचारियों की खोज की जा सकती है।







8.99 designs

99 Designs - आइए नजर डालते हैं इस website के बारे

में ।
ये एक freelance site है  और खासकर ये site designer के लिए है 
जहां designer अपनी विशेषता के आधार पर काम पा सकत हैं । 
इस Website पर आप web designing, business, clothing art, book designing इसके अलावा और भी बहुत सारे designing क्षेत्र में आप नोकरी 
खोज सकत हैं|

9.Simply hired

Simply hired - इस Website पर आप अपने लिए 

online काम तो ढूंढ ही सकते हैं साथ ही में आप अपने नजदीकी क्षेत्रों में अतिरिक्त काम को भी ढूंढ सकते हैं और साथ ही मैं उस काम के वेतन के बारे में भी पता कर सकते हैं। यदि आपको नौकरी की तलाश है तो इस site पर visit कर सकते हैं|



10.Behance

Behance - दोस्तों यह Website उस skill के लोगों के 

लिए है जो designing में रुचि रखते हैं।
अगर आपको भी designing  करना अच्छा लगता है तो आप अपने लिए इस site पर काम पा सकते है |






  11.Envato studio

Envato studio - ये एक और Website का है जहां पर 

आप निम्न काम पा सकते हैं :
Designing graphics mobile app online marketing writing and programming. 






     इसे भी  पढ़ें ⇓

12. Freelance Writing jobs

Freelance Writing Job - यह website content 

writer के लिए सही  जगह है जो भी लिखने में रुचि रखते हैं वह इस Website पर visit का कर सकते है। यहां आप अपनी content writing को और भी निखर सकते  हैं|




13.Krop
Krop - Krop को पर आप website template 
Creative  portfolios जैसी चुनौतीपूर्ण नौकरियां पा सकते हैं









14.Mefi jobs


Mefi jobs - दोस्तों इस साइट पर आप एक मानचित्र के 
माध्यम से इस बात का पता लगा सकते हैं कि कोई भी नौकरी आप से कितनी दूर स्थित है।







15.College Recruiter

College Recruiter  तो आइए दोस्तों हम बात करते हैं 
एक और interesting और important website के बारे में जो callege के स्नातकों के लिए नौकरी ढूंढने में मदद करती है । इस website  पर बहुत से ऐसे लेख मिल जाएंगे जो छात्रों के लिए उनके career के लिए उपोगी होंगे



16.Truelancer
Truelancerयह भी एक freelance site है
इस साइट पर भी आपको online काम लाखों में देखने को मिल जाएंगे अपने हिसाब से आप यहां काम कर सकते है और पैसे कमा सकत  हैं






18.We Work Remotety

We work Remotely - यह साइट दूरस्थ नौकरी खोजने 

में सहायक है इस website पर आप एक स्थान पर रह कर सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों की तलाश कर सकते हैं







19.Onsite
Onsite -  इस साइट पर आप किसी भी नौकरी के लिए 
सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार की तलाश कर सकते हैं और freelance के रूप में भी आप इस वेबसाइट पर काम कर सकते हैं





20.Voice 123
Voice 123 - दोस्तों अगर आप बहुत अच्छे तरीके से
बोल सकते हैं  और आपको बोलना बहुत पसंद है तो आप इस वेबसाइट पर अपनी profile बना सकते हैं और अपने आवाज़ का sample upload कर  सकते हैं वो भी आपकी अपनी भाषा में  और किसी company को अगर किसी vidio को आपकी भाषा में दर्शाना है तो बो आपसे ये काम करवा सकते हैं और इसके बदले आप उनसे पैसे charge  कर सकते हैं




प्रिय दोस्तो हमें पूर्ण उम्मीद है  कि मेरी इस पोस्ट 

Top 20 Freelancing sites

के बारे मै पूर्ण जानकारी मिली होगी । इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो जरूर सांझा करे












Comments

Popular posts from this blog

how to make money online in hindi

Online Earning के Best तरीके

Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं ?