Facebook से पैसे कैसे कमाएं

Facebook से पैसे कैसे कमाएं- Facebook के से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

Facebook से पैसे कैसे कमाएं
Facebook से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तो आज हम बात करेंगे Facebook से पैसे कमाने के बारे में
Facebook दुनिया की सबसे papular social sites में से एक है ।  और ये बात तो आप जनते ही होंगे लगभग internet का हर एक user Facebook तो चलता ही है।

Facebook अपने  रिश्तेदारों , दोस्तों और दुनियां में नए लोगों के साथ जुड़ने का एक बेहतरीन platform है |

दोस्तों हम लगभग अपना समय facebook पर बिताते हैं चाहे हम घर में हों office में, कहीं बाहर हो, चाहे trable कर रहे हों facebook का उपोग करते हैं । कुल मिला के हम अपना अधिकांश समय facebook पर ही बिताते हैं
दोस्तों क्या अपने सोचा है कि हम Facebook चलाते हुए पैसे भी कमाने लगें तो कितना अच्छा हो|

तो आइए दोस्तो हम बात करते हैं facebook से earning के बारे में.....

Online Earning के Best तरीके ?

Facebook से पैसे कैसे कमाएं
जैसे कि हम सब जानते ही हैं कि fecebook पर कितने लोग जुड़े हुए हैं आप भी जुड़े होंगे । हम अपने किसी काम को जो हम पहले से कर रहे हैं, मतलब जो हमारा bussiness है उसको Facebook के जरिए promot कर सकते हैं, और उसको 'और भी बड़ा कर सकते हैं, हम घर बैठे अपने किसी भी काम को online दुनिया के किसी भी कोने तक फैला सकते है |

Facebook से पैसे कमाने के तरीके-how to earn money with Facebook


दोस्तो Facebook से पैसा कमाना बहुत ही आसान है बस आपको शुरुआत करने की और थोड़ी मेहनत की जरूरत है और दोस्तो इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें कोई investment का की जरूरत नहीं है आप बिना पैसे के ही काम कर सकत हैं हम चाहे office में हों या चाहे कहीं बाहर हो हम आराम के साथ काम कर सकते हैं

तो आयिए जानते हैं कुछ Facebook से कमाई के तरीके


  1. Facebook page - जी हां बिल्कुल सही सुना अपने आप अपना Facebook page बना कर पैसे कमा सकते हैं

चाहे कोई भी blogger ,bussiness,celebrety, या फिर कोई brand हो सबके लिए facebook page बनाना बहुत जरूरी है
आप भी अपना facebook page किसी ऐसे topic पर बनाइए जिससे कि आपको ज्यादा से ज्यादा likes मिल सकें  अगर आपके बहुत ज्यादा like  हो जाते हैं तो आप उस पेज के द्बारा पैसे कमा सकत हैं|

तो आइए नजर डालते हैं facebook page से earning के बारे में





Post sharing  on Facebook page

दोस्तो जैसे की कोई website है और उसे अपनी website पर traffic की जरूरत है ताकि जितनी ज्यादा trafic हो उतनी ज्यादा earning हो सके अगर आप उनकी कोई पोस्ट अपने FB page पर शेयर करते हैं तो उनको trafic मिलती है और इस काम के बदले आपको पैसे मिलते हैं। इसके अलावा आप अपनी website बना कर और अपनी पोस्ट शेयर कर के अपनी website की traffic बढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते  हैं|


  • Sell Facebook page - दोस्तो अगर आपके Facebook page के बहुत अचछे likes हैं तो सुनिए बहुत सारे ऐसी website  हैं जो apne trafic बढ़ाने के लिए पहले से चल रहे किसी facebook page का को खरीद लेती हैं  आप भी अपने facebook page का को sell का कर सकते हैं
  • Facebook Page कहां sell करे

बहुत से ऐसे buy sell groups हैं जिस पर आप अपने page बेचने के लिए post share का कर सकते हैं जिसको भी आपका पेज खरीदना होगा वह आपसे contract का कर लेगा


2. Facebook groub से पैसे कमाएं


  • Facebook group एक ऐसी जगह है जहां पर हम बहुत से लोगों को इकट्ठा कर सकते हैं और हम जो भी शेयर करते हैं वह सभी users तक आसानी के साथ आपकी पोस्ट पहुंच जाती है|



  • Facepook group के माध्यम से हम कोई भी समान बेच और खरीत सकते हैं इसके लिए by or sell groups बने हैं जिसे join कर के या अपना कोई group बना कर भी आप कोई भी समान चाहे आपकी दुकान हो या पहले से इस्तेमाल किया हुआ हो आप आसानी के साथ बेच सकते हैं|



  • Facebook group बना कर आप बहुत से members को join करवाकर उसमें अपने product को शेयर कर सकते हैं और product बेच सकते हैं 


3. Affiliate marketing


  • facebook से पैसे कमाने के लिए afiliat marketing भी एक बहुत अच्छा विकल्प है इसमें हम किसी online product का लिंक शेयर कर सकते हैं और जैसे ही कोई उस लिंक से सामान को खरीदेगा तो हमें commission के रूप में पैसे मिलते हैं दोस्तो अगर थोड़ी सी मेहनत की जाए तो बहुत अच्छी इनकम हम कर सकते हैं |



  • इस काम को शुरू करने के लिए आपसे पहले आपको afiliat account बनाना होगा और इस account का को हम Amazone, Flipkart, इसके अलावा भी बहुत सारी ऐसी sites हैं जो जिनके afiliat prigram में हम हिस्सा ले सकते हैं और अपनी income को दुगुना कर सकते हैं|



  • इसके अलावा आपके पास कोई भी और latent  है  आप Facebook  की मदद से उसे पूरी दुनिया तक पहुंचा सकते हैं और अगर किसी को आपसे कोई काम करवाना हो तो बो आपसे सम्पर्क कर सकते हैं



Refer and earn program



  • का ऐसी apps के बारे में अपने सुना ही होगा जो रेफर करने का पैसा देती हैं ऐसी apps  से भी आप बहुत अच्छी income का कर सकते हैं इसके लिए आपको ऐसे ग्रुप्स ज्वाइन कने होगे जो online earning के से मिलते हों
  • और अपने ऐसे ही groups का चुनाव करना है जिसमें लाखों में मेंबर हो तो आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं




प्रिय दोस्तो हमें पूर्ण उम्मीद है  कि मेरी इस पोस्ट  facebook से पैसा कैसे कमाएं के बारे मै पूर्ण जानकारी मिली होगी । इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो जरूर सांझा करे






Comments

Popular posts from this blog

how to make money online in hindi

Online Earning के Best तरीके

Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं ?