Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं ?

Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं ?

दोस्तो आज के इस समय में अगर हम बात करें online shopping की तो हमारे दिमाग में Amazon, Flipkart, eBay इत्यादि का नाम सबसे पहले आता है । Electronic, clothing, home and kitchen,shoo  हर सामान इन sites पर online खरीद सकते हैं।
Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं ?

इन sites  में से सबसे पहले नाम आता है amazon का क्योंकि इस साइट पर भारत के अलावा दुनियां भर के कई देशों से shopping की जाती है। और आज हम इस पोस्ट में  Amazon Affiliate Marketing  के बारे में बात करेंगे और ये जानेगे की Amazon affiliate program से हम कैसे पैसे कमा सकते हैं बो भी अपने घर से आसानी के साथ पूरी जानकारी के लिए artical को शुरु से अंत तक जरुर पढ़ें। तो आइए जानते हैं पूरे process के बारे में

Affiliate marketing क्या है? 


Affiliate marketing  वास्तव में पैसे कमाने का एक ऐसा रास्ता है जिससे किसी कम्पनी के सामान को किसी व्यक्ति द्बारा वेबसाइट/ ब्लॉग सोशल साइट पर ऑनलाइन बेचा जाता है और उसके बदले कम्पनी उस व्यक्ति को कमीशन के रूप में पैसे देती है


Amazon affiliate program क्या है?



Amazon के बारे में तो आप जानते ही हैं इस site पर हर प्रकार के सामान को बेचा जाता है । कुछ लोग Amazon site पर direct जा कर सामान खरीदते हैं तो कुछ लोग Google या other source से सामान की खरीदारी करते हैं । Amazon affiliate program भारत में Amazon associate के नाम से है । Amazon ने ये program अपने product को बिकवाने के लिए चलाया है । Amazon Affiliate program (Amazon Associate Program) को कोई भी join कर सकता है और उनके product को विकबा सकता है । इसके बदले Amazon commission के रुप में पैसे देगा।


Amazon Affiliate program के से संबंधित जरुरी बातें :-



  • ये program बिल्कुल free है इसमें आप बिना किसी खर्च के join कर सकते हैं।
  • आप कुछ ही पल में इस program में अपना account बना सकते हैं
  • इस program join करने के लिए कोई ज्यादा requirements नहीं है ।
  • आप आसानी के साथ इसका प्रयोग कर सकते हैं  ।
  • आप फोन/लैपटॉप से काम कर सकते हैं

Amazon affiliate program से पैसे कैसे कमाएं?


Amazon पर हर तरह का सामान बेचा जाता है। हर कोई इस site के बारे में जानता है। इसके साथ काम कर के आप आसानी के साथ आप पैसे कमा सकत  हैं । वस आपको थोड़ी मेहनत करने की जरुरत होगी । 
भारत में AmazonAffiliate program से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको । इस program को join करना होगा । Join करने के बाद जिस भी product को आप बेचना चाहते हैं । उसका एक अलग से link बनेगा । उस link प्रयोग आप किसी भी social sites जैसे Facebook, Instagram, Twitter और website/ blog पर आप उस product को बेच सकते हैं । जो लोग उस link से सामान खरीदेगे उसकी commission आपको मिलेगी । Commission कितनी मिलेगी ये इस बात पर निर्भर है कि product कोन सी catagiri का है । और जितना ज्यादा सामान आपके link से बिकेगा उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी
ये सारी जानकारी आपको इस program  को join करने के बाद Amazon Associate के dasbord में मिल जाएगी ।


Amazon Affiliate account कैसे बनाएं?



तो दोस्तो आखिर में हम जानते हैं कि account कैसे खोलें नीचे दिए गए steps को कर के आप आसानी के साथ खोल पाएंगे 

सबसे पहले आप अपने laptop/ phone से  किसी भी browser से Amazon affiliate Website खोलनी है या आप इस।                              link https//affiliate-program.amazon.in पर click कर के खोल सकते हैं। ये site  फोन पर कुछ ऐसी दिखेगी:-

Amazon Associate

अगर आप इस site  को अपने फोन पर खोल रहे हैं तो सबसे पहले आप साइड में जो तीन बिन्दु दिए हैं उस पर click कर के desktop sites पर करें

Amazon associate program
जब ये साइट खुल जाएगी तो अपने दाई ओर join now for free पर click का करें ।


How to join Amazon associate program
अब अगर आपका account Amazon पर पहले से है तो अपना ईमेल और पासवर्ड डाल कर login कर सकते हैं
अगर अपने नया account बनाना है तो creat new account पर click करें
Creative account on Amazon associate program


अब जो पेज खुलेगा उस पर अपना नाम , email ID , password और फिर दोबारा password डालना होगा  यहां जो भी password और email ID डाली जाएगी वह login के समय मांगी जाएगी अब create new account पर click करें और आपका Amazon account बन जाएगा


Create account on Amazon



दोस्तो अभी आपका काम पूरा नहीं हुआ कुछ एक steps और हैं जिन्हें आप ध्यान से देखें और नय पेज पर कुछ इस तरीके से भरें.........

Account setup

  • Payee name पहले बॉक्स में अपना पूरा नाम जो आपके बैंक खाते में है बो भरें
  • Address line 1, line 2, line 3, में अपना पूरा Address सही - सही भरें।
  • City वाले बॉक्स में अपनी city भरें ।
  • State आप अपना state/ राज्य भरें ।
  • Postal code आप जिस जिस जगह रहते हैं वहां का Postal code / Pin code भरें
  • Country  में India भरें और slect के बॉक्स में country code +91 select करें और अपना फोन नंबर डालें ।
  • आखिर के दो option में सबसे पहले The Payee Listed Above और दूसरे option में No को चुने और next पर click करें
अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें जिसमें आपको blog/ Website और app की Details भरनी होगी अगर आपके पास ये details हैं तो आप भर सकते हैं नहीं तो next पर click करें ।

अब एक और नया पेज open का होगा जो profile के नाम से होगा उसमें नीचे दी गई जानकारी भरी जाएगी ।
Amazon associates program

  • सबसे पहला बॉक्स Store I'D के नाम से है इसमें आपको अपना User नाम डालना है ।
  • अगला option Website और apps का है अगर आपने ये details पिछले पेज पर भरी है तो आपको अगले option what are  your Website.... का में आपकी website / app के बारे में बताना है 
  • इसके बाद आपको दो option दिखेंगे primary topic/ secondary topic जिसमें आपको अपनी website/ app से मिलते topic select करने हैं l
  • अगले Option में आपको product category चुनाव करना है जो सामान आप अपनी site/ blog पर बेचना चाहते हैं।
  • अगले option  में आप website/app type का चुनाव करें पहले बॉक्स मै आप blog  कर सकते हैं और दूसरे option में आप other select कर सकते हैं l

आगे के जो Option हैं इन में अपने traffic और monetization के बााा में बारे में details भरनी होगी 


  • जिसमें सबसे पहले option है how do you divert traffic.....  में अपने अपनी website/ blog  पर आने बाली trafic के बारे में जो Option  दिए गए हैं slect करने हैं।
  • दूसरा option generate income  है इसमें आपने अपनी website / blog  पर आने बाली income के बारे में चुनाव करना है
  • अगला aption Build Link है जिसमें आप html का चुनाव कर सकते हैं
  • अगले option का में आपने total monthly visitor कितने हैं आपके blog पर कितने लोग एक महीने में आते हैं इसके बारे में अपने बताना है
  • अब आपसे पूछा जाएगा कि Amazon associate program को क्युं join किया है तो आप to monetize my site का चुनाव कर सकते हैं
  • How did you hear about us  इस aption में आप online slect कर सकते हैं
  • Last  में  जो आपको image दिख रही है उसमें जो लिखा है बही नीचे दिए गए बॉक्स में भर दें और अन्त में Contact term पर टिक लगा कर finish पर click  करें
अब आपका account खुल चुका है और आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका नाम और congrats  लिखा होगा
अब आपने Amazon associate program  को join करने के लिए apply कर दिया है और इससे नीचे आपको आपकी associate ID मिल जाएगी

Last का में आपसे enter your payment or text info जिसे आप बाद में भर सकते हैं और later पर click  करें
दोस्तों आपने Amazon affiliate program के लिए apply कर दिया है और 24 घंटे के अंदर आपको इसकी जानकारी email पर मिल जाएगी कि आपका account approve हुआ है या नहीं तब तक आपको इंतजार करना होगा ।


दोस्तो उपर दिए गए आर्टिकल"Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं ?" में कैसी लगी जरुर बताएं और कोई सवाल और सुझाव हो तो जरुर सांझा करें 

Comments

Popular posts from this blog

how to make money online in hindi

Online Earning के Best तरीके